नाबालिग छात्रा का गांव के ही युवक से हुई शादी, पुलिस के संज्ञान में मामला तब भी मौन
असहद अली अंसारी की रिपोर्ट
महराजगंज के पनियरा क्षेत्र के ग्राम सभा नरकटहां के टोला बुढ़ेली में एक नाबालिग छात्रा का बालिग युवक से गांव वालों ने करा दी शादी।
मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग छात्रा से उसी गांव के एक युवक से कुछ महिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था छात्रा को युवक ने बात करने के लिए एक मोबाईल भी दिया था ।जब छात्रा के परिजनों को इस बात की जानकारी हुई तो छात्रा ने युवक का दिया हुआ मोबाईल बगल में स्थित उसके घर देने चली गयी जहां अपने दोस्तों के साथ युवक घर पर था जैसे ही छात्रा उसके घर पहुंची तो छात्रा को जबरजस्ती पकड़कर घर के अंदर लेकर चला गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा के रोने की आवाज सुनकर छात्रा का भाई उसके घर पहुंचा तो छात्रा ने आप बीती बताई । वहीं युवक ने छात्रा के भाई को धमकी देते हुए घर से फरार हो गया। कुछ लोगों ने 100नं पर फोन कर पुलिस को सूचना दिया मौके फर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को पकड़कर थाने लायी ।
छात्रा की मां ने इस सम्बंध में पनियरा थाने पर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दिया ।
पनियरा पुलिस छात्रा को भी थाने ले लायी जहां गांव के कुछ लोगों ने पुलिस से यह कहकर युवक को थाने से छुड़ा ले गये कि दोनों की शादी करा दिया जा रहा छात्रा की मां भी लिखित सुलहनामा पर शादी करने के लिए राजी हो गयी। दोनों युवक और छात्रा घर आये और गांव वालों के मौजूदगी में बगल के मंदिर में शादी कर लिया और युवक नाबालिग छात्रा को दुल्हन बनाकर अपने साथ घर लेकर चला गया।जिसकी चर्चा क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी।