Home गोरखपुर नगर पंचायत बांसगांव में चला छुट्टा पशुओं के खिलाफ अभियान

नगर पंचायत बांसगांव में चला छुट्टा पशुओं के खिलाफ अभियान

गोरखपुर । छुट्टा पशुओं के आतंक से खेतों में जहां किसान परेशान है तो वहीं सड़कों पर आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । खेतों में छुट्टा पशु जहां किसान की मेहनत को चर जा रहे हैं तो वहीं सड़कों पर बेखौफ होकर चलने वाले यह छुट्टा जानवर कभी कभी राहगीरों को भी घायल करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं ।
इनके आतंक को देखकर इनके आतंक पर अंकुश लगाने को लेकर सरकार गंभीर है और इस संबंध में तमाम दिशानिर्देश नगर पंचायत से लेकर नगर निगम स्तर पर जारी किए गए हैं और बाकायदा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कर जगह जगह छुट्टा पशुओं को रखने के लिए स्थान भी चिन्हित किए गए हैं । इसी क्रम में शुक्रवार को नगर पंचायत बांसगांव की अधिशासी अधिकारी पूजा सिंह परिहार के नेतृत्व में छुट्टा पशुओं के खिलाफ अभियान चलाते हुए नगर पंचायत क्षेत्र में 40 छुट्टा पशुओं को पकड़ कर अस्थाई रूप से बनाए गए बाड़े में रखा गया है। यहां इनके चारे व पानी की भी व्यवस्था की गई है। इस सम्बंध में अधिशासी अधिकारी ने बताया कि छुट्टा पशुओं को पकड़ने का अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Exit mobile version