दो साल के बच्चे के साथ युवती ने लगाई आग
असहद अंसारी/पनियरा
पनियरा। थानाक्षेत्र के ग्राम सभा रजौड़ा कला के टोला तेनुवहिया निवासिनी ऊषा देवी पत्नी बहरैची यादव उम्र लगभग 25 वर्ष रविवार को दोपहर में अंदर से फाटक बन्द कर मिट्टी का तेल अपने व दो वर्ष के बेटे अभिषेक के उपर डालकर आग लगा ली दोनों की मौत हो गयी।
देखने से लग रहा था कि अपने दो बर्ष के बेटे को किसी धारदार हथियार से गला काटी है उसके बाद अंदर से दरवाजा बंद कर आग लगा ली। घर पर परिवार का कोई व्यक्ति नहीं रहे मौजूद पति बहरैची यादव सुबह मजदुरी करने गोरखपुर जिला के मिरचाईन चौराहे पर गया था और सास कमलावती देवी खेत में घास काटने गयी थी।
मृतका की सास कमलावती जब खेत से घास लेकर घर आई तो देखी कि घर के अंदर से धुआं निकल रहा है तो शोर मचाई शोर सुनकर गांव के लोग आये तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद था तो लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा की ऊषा देवी अपने बच्चे सहित मर कर पड़ी है।
किसी ने पनियरा थाने पर फोन कर घटना की जानकारी दिया तो मौके पर पनियरा पुलिस पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाया और पोस्ट मार्डम के लिए भेजा।मायके वालों को इसकी सूचना दे दी गयी ।
बताया जाता है कि बहरैची की शादी तीन बर्ष पूर्व कोतवाली थाना ग्राम सभा मिठौरा निवासी रामदवन यादव की लड़की से हुई थी शादी के एक बर्ष बाद एक लड़का अभिषेख पैदा हुआ कुछ दिन ठीक ठाक दोनों में गुजरा लगभग एक बर्ष से मृतका ऊषा देवी बहरैची के साथ रहना नहीं चाहती थी जो दो बर्ष के बच्चे को छोड़कर मार्च 2018 में अपने मायके मिठौरा चली गयी जब पंचायत हुआ तो पुनः जुलाई 2018 को ससुराल आई लेकिन पति से हमेशा लड़ती झगड़ती रहती थी ।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बताया कि लाश को पोस्टमार्डम के लिए भेजा दिया गया है। अभी मृतका के मायके वालों के तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।