दवा व्यापारी हत्या का खुलासा, परिजनों ने पुलिस के खुलासे पर उठाये सवाल
महराजगंज: महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के पचदेउरी निवासी दवा व्यापारी रामसकल की 9 अप्रैल की रात हत्या हुई थी। इस मामले में पुलिस ने रविवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही दो देशी तमंचा,कारतूस , 11 मोबाइल भी बरामद हुआ।
रविवार को एसपी रोहित सिंह सजवान ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि रामसकल को मारने वाले और उनसे लूट करने वाले तीन आरोपी एक बाइक से सामान लेकर परतावल बाजार में सामान को बेचने जा रहे हैं।सूचना पर पुलिस ने विश्वास किया।
कुछ देर बाद एक बाइक कप्तानगंज की ओर से आती दिखाई दी। इस बाइक पर तीन युवक सवार थे। पुलिस को देख यह तीनों भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस टीम ने तीन को पकड लिया। पुछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम राकेश तिवारी निवासी मुजहना थाना अहिरौली कुशीनगर बताया। तलाशी लेने पर एक खोखला पाइप एक मोबाइल व पांच सौ रूपया बरामद हुआ। दूसरे ने सत्यम मणि पांडेय निवासी बेलवा उर्फ बैरिया थाना अहिरौली कुशीनगर बताया जिसके पास से 11 मोबाइल एक कट्टा व जिंदा कारतूस 400 रूपया नगद बरामद हुआ,तीसरे आरोपी ने अपना नाम अखिलेश सिंह निवासी सुमहाटार थाना अहिरैली जनपद कुशीनगर बताया तलाशी के बाद एक कट्टा, जिंदा कारतूस व 600 रूपया नगद बरामद हुआ।