दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की स्नातक प्रवेश प्रक्रिया के दूसरे दिन आज स्नातक कला, स्नातक विज्ञान तथा स्नातक वाणिज्य में प्रवेश कार्य संपादित हुए। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चली प्रवेश प्रक्रिया में कुल 576 अभ्यर्थियों ने आवश्यक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते हुए संबंधित कक्षाओं में में प्रवेश प्राप्त किया ।
अधिष्ठाता विज्ञान संकाय प्रो हरि शरण के अनुसार आज बीएससी गणित संवर्ग में 27 बीएससी बायो संवर्ग में 19 बीएससी गृह विज्ञान में में विज्ञान में में 7 तथा बीसीए में कुल 8 अभ्यर्थियों ने ने प्रवेश प्राप्त किया ।
स्नातक कला के प्रवेश संयोजक प्रो हिमांशु चतुर्वेदी ने बताया कि आज बीए में कुल 362 अभ्यर्थियों ने ने प्रवेश प्राप्त किया जबकि स्नातक वाणिज्य के प्रवेश संयोजक संयोजक प्रो आनंद सेन गुप्ता गुप्ता के अनुसार आज बी काम में में 153 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया।सोमवार को स्नातक कला तथा स्नातक वाणिज्य में प्रवेश जारी रहेगा । डीन कॉमर्स प्रो गोपी नाथ ने बताया कि कल 12:30 बजे तक 273 अंक तक का प्रवेश होगा तत्पश्चात प्रतीक्षा सूची 272.5 से 264 अंक का प्रवेश सीट रिक्त होने पर होगा।
*फिर से मिलेगा च्वॉयस लॉक का अवसर*
संयुक्त स्नातक प्रवेश प्रक्रिया के संयोजक प्रो सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जिन अभ्यर्थियों ने किसी कारणवश अब तक च्वाइस लॉक नहीं किया है उन्हें एक बार फिर अवसर दिया जा रहा है ।
ऐसे अभ्यर्थी दिनांक 11 जुलाई की दोपहर 12 बजे से 13 जुलाई की मध्य रात्रि तक रात्रि तक तक अपनी पसंद के कॉलेजों के बारे में च्वॉयस लॉक कर सकते हैं । इसके पश्चात कोई अन्य अवसर नहीं दिया जाएगा ।
*आरक्षित संवर्ग की सूची 10 को*
प्रो श्रीवास्तव ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए कटऑफ 10 जुलाई को जारी होगा और उसी के साथ उनके प्रवेश कार्यक्रम भी जारी कर दिए जाएंगे।