Home उत्तर प्रदेश जुलाई से गोरखपुर एम्स में MBBS की पढ़ाई हो जाएगी शुरू

जुलाई से गोरखपुर एम्स में MBBS की पढ़ाई हो जाएगी शुरू

अब जल्द ही मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में बने एम्स में MBBS की पढ़ाई शुरू होगी. जी हाँ, गोरखपुर एम्स में एमबीबीएस की पढ़ाई जुलाई से शुरू हो जाएगी। पहले बैच में 50 छात्र होंगे। केंद्र सरकार ने प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग को भवन का निर्माण पूरा होने होने तक वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए कहा है। ऐसे में जुलाई से शुरू होने वाले बैच की पढ़ाई परिसर में बने लेक्चर हाल में होगी। भवन निर्माण पूरा होने पर 150 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा। इसके साथ पीजी और सुपर स्पेशलिस्ट कोर्स की पढ़ाई भी शुरू होगी।वहीं, 300 रेजिडेंट डॉक्टरों और 183 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। शिक्षकों की भर्ती के पहले चरण में 34 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई थी। अब 38 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। दिसंबर तक प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

Exit mobile version