जालसाजी कर ₹45 हजार रुपए ठगने का आरोप
महाराजगंज विदेश भेजने के नाम पर रुपए रखने का मामला प्रकाश में आया है।
रवि शुक्ला S/O महेंद्र शुक्ला ग्राम सभा पिपरपाती तिवारी थाना महराजगंज कोतवाली जनपद महराजगंज का रहने वाला है। रवि शुक्ला पर विदेश भेजनें के नाम पर लोगों से ठगी करने का आरोप है। आरोप है कि उसने अब तक कम से कम 20-25 लोगों को अपना शिकार बनाया है।
मामला तब खुला अब धर्मेंद्र कुमार S/O गजाधर ग्राम सभा आराजी चिलविलवा पोस्ट भटहट के निवासी के ₹45000 लेकर विदेश भेजनें के नाम पर ठगी करने आरोप लगाया। धर्मेंद्र ने उसकी शिकायत जिला के आलाधिकारी समेत मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक से की है। उस सम्बन्ध मे जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत की और मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय गोरखनाथ मंदिर पर भी शिकायत की।