जमीन पैमाईश के लिए कानूनगो पर रुपये मांगने का आरोप
महराजगंज से गणेश पटेल की रिपोर्ट
महराजगंज जिले के श्यामदेउरवां क्षेत्र में तैनात कानूनगो अधिकारियों के आदेशो को ठेंगा दिखा रहे है। जमीन पैमाईश के आदेश के बावजूद बिना पैसा लिए पैमाईश नही करते है साथ ही अभ्यर्थियों को धमकी भी दे रहे है कि दौड़ते रह जाओगे और बरसात आ जायेगी तथा पैमाईश भी नही करा पाओगे।
परतावल क्षेत्र के ग्राम पंचायत श्यामदेउरवा निवासी अनिरूद्ध व रविन्द्र नाथ का आराजी नम्बर 994 रकवा 0.5990 की कृषि भूमि है जो श्यामदेउरवां मे स्थित है इनके जमीन के अगल बगल की जमीन स्वामियों ने मेड़ छाटकर टेढ़ा कर दिया है जिससे इनकी जमीन कम हो गयी है । जमीन पैमाईश के पत्थल नसब का मुकदमा उपजिलाधिकारी सदर न्यायालय में चल रहा है और पच्चीस जून 2018 को न्यायालय नें कानूनगो योगेन्द्र ओझा को जमीन की पैमाईश के लिए आदेशित किया। अभ्यर्थियों को उपस्थित होने का सूचना मिला लेकिन जब समय आया तो कानूनगो सात हजार रुपये की मांग किये तथा अपने साथ में आए आदमी से रुपये लेकर रखने को कहा अभ्यर्थी ने पैसा देने में असमर्थता जताई तो कानूनगो आग बबूला हो गये और उसकी जमीन कभी नही पैमाईश हो पाने की बात कह डाली रोब झाड़ते हुए कानूनगो ने कहा की तुम्हारे जमीन की पैमाईश कभी नही हो पाएगी हम लोगो के पास कोरम पुरा करने वाली फाईलें भी होती है तुम लोगो का उसी में डाल देंगे दौड़ते रह जाओगे लेकिन किसी ने इस पूरी बातचीत का वीडियो बना लिया और इसे वायरल होते ही हड़कम्प मच गया ।
इस सम्बंध में एसडीएम सदर मदन कुमार का कहना है कि मामले की जायेगी अगर वीडियो और जांच में मामला सही पाया गया तो कानूनगो पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।