गोरखपुर। छितौना ग्राम सभा प्रधान प्रतिनिधि व क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश कुमार यादव अपने ग्राम सभा में लड़कियों को छेड़खानी से बचाने के लिए व गांव में हो रही चोरी और लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉo सुनील गुप्ता जनपद के आम जनमानस व दुकानदारों को जागरूक करते रहते है, उन्हीं से प्रेरणा लेते हुए प्रतिनिधि दिनेश यादव ने अपने ग्राम सभा के सभी चौराहों व पोलो पर सीसी टीवी कैमरा लगाकर ग्राम सभा की बेटी बहनों को सोहदो से सुरक्षित करते हुए सीसी टीवी कैमरे से लैस कर दिया है।
ग्राम सभा में आए दिन चोरियां होती रहती थी चोरियों पर पूर्णता लगाम लगाने के लिए ही सीसी टीवी कैमरा लगाया गया है।
एसएसपी की पहल रंग ला रही है छितौना ग्राम सभा की तरह अगर जनपद के सभी ग्राम सभाओं में सीसी टीवी कैमरे लग जाए तो आयदिन होने वाले अपराधों पर लगाम लगाया जा सकेगा।