चैत नवरात्रि के अवसर पर आद्रवना (लेहड़ा ) मंदिर में उमड़ा भक्तों का भीड़
महराजगंज जिले से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित आद्रवना में माँ भगवती का सिद्ध पीठ है जो पूर्वांचल में लेहरा देवी के नाम से विख्यात हैं l पूरे साल यहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं मां भगवती का दर्शन प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य करते हैंl
मंदिर के महंथ देवीदत्त पाण्डेय ने बताया कि चैत्र नवरात्रि पर्व पर मंदिर का रंगाई, पुताई, एवं सजावट का कार्य पूर्ण हो चुका है
चैत्र नवरात्र का पर्व चैत्र रामनवमी के नाम से भी जाना जाता हैंl माँ जगत जननी जगदम्बा और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का पूजन अर्चन करने की परंपरा सदियों से चली आ रही हैं l पूर्वांचल का प्रसिद्ध माँ लेहडा देवी का मंदिर सिद्ध पीठ स्थली होने के कारण हमेशा भक्तों का तांता लगा रहता है
मंदिर के महन्थ ने मेले में पहुंचने वाली महिलाओं से अपील की है
मंदिर परिसर में आभूषण एवं कीमती सामान लेकर न आये l
अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करेंl भीड़ के मद्देनजर पुलिस प्रशासन थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था हेतू मंदिर के चारो तरफ निरीक्षण किया मंदिर के बाहर बैरिकेडिंग लगाये जा रहे है।
बताते चलें कि पिछले वर्ष की भांति इस बार भी अतिरिक्त पुलिस फोर्स एवं सीसी कैमरे लगाये जाएंगे lमेले में झूले, मिठाइयां, खिलौने की दुकानें सज गई हैlपड़ोसी देश नेपाल तथा उo प्रo,बिहार तथा आस पास के जिलों से लोग दर्शन करने एवं अपनी मनोकामना पूर्ण करने यहां आते है यह शक्ति एवं आस्था का केंद्र हैंl
जगदम्बा जायसवाल की रिपोर्ट