Home पूर्वांचल महराजगंज घर मे घुस कर चोरों ने उड़ाया जेवरात या नगद रुपया

घर मे घुस कर चोरों ने उड़ाया जेवरात या नगद रुपया

कैलाश चौहान पड़तावल

श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के लखिमा निवासी रविंद्र गुप्ता ने श्यामदेउरवा थाने मे तहरीर दे कर यह आरोप लगाया है कि मंगलवार को दिन मे एक बजे हमारे घर मे कोई था नही एक ब्यक्ति हमारे घर मे घुस कर
घर मे घुस कर घर मे रखा सोने की जेवरात सहित पन्द्रह हजार रुपये नगद सहित लाखो का सामना चुरा कर फरार हो गया बाद मे पता मे यह पता चला कि अमरजीत चौहान निवासी बडका टोला थाना पिपराइच गोरखपुर घर मे घुसा था।
इस संबंध मे इंस्पेक्टर श्यामदेउरवा रामपाल यादव से पूछे जाने पर बताया की तहरीर मिला है जांच कर काय॔वाही किया जायेगा।

Exit mobile version