Home उत्तर प्रदेश गोलघर में लालमोहन ना देने पर मनबढ़ों ने की हवाई फायरिंग..

गोलघर में लालमोहन ना देने पर मनबढ़ों ने की हवाई फायरिंग..

गोरखपुर।

कल देर रात 11:00 बजे गोरखपुर के घर में कुछ मनबढ़ों ने लालमोहन ना मिले से खफा होकर हवाई फायरिंग कर दी। पूरा मामला इंदिरा बाल विहार गोलघर स्थित दुकान के सामने का है जहां मनबढो ने हवाई फायरिंग कर वहां से फरार हो गए। घटना के बाद आरोपी एसएसपी आवास के सामने से होते हुए फरार हुए।,रात्रि 11:00 बजे कार सवार युवक बाल विहार स्थित दुकान पर पहुंचे दुकान के सामने कार लगाकर दुकानदार से लालमोहन मांगने लगे ,दुकानदारों ने दुकान बंद होने की जानकारी दी तो युवक उलझ गए कार में बैठे युवक ने तमंचा निकालकर फायर ठोक दिया। गोली चलने से दुकानदार और आसपास के कर्मचारी भाग खड़े हुए ,वारदात के बाद कार सवार बदमाशों ने एसएसपी आवास के सामने से होते हुए फरार हो गए ,पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

Exit mobile version