प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आगामी दौरे में जनपदवासियों को एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) की भी सौगात देंगे। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री के हाथों आयुष विंग का लोकार्पण होने के बाद मरीजों का उपचार शुरू हो जाएगा। इसके लिए चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया जहां पूरी की जा चुकी है वहीं अन्य इंतजाम अंतिम चरण में हैं। पहले चरण में आयुष विंग की शुरुआत होगी, जबकि इसके बाद दूसरे विभागों की ओपीडी शुरू की जाएगी। भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मिलत होने के लिए 24 फरवरी को गोरखपुर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इसमें गैस बाटलिंग प्लांट, चीनी मिल, एक्सप्रेस-वे के साथ सरकार की महात्वाकांक्षी एम्स परियोजना भी शामिल है।