उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो अब वही ये बारिश आफत भी बन गयी है। मौसम विभाग ने पूरे उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
प्रदेश के कई जिलों को रखा गया हाई अलर्ट पर पीलीभीत, प्रयागराज, चंदौली, बनारस, गोरखपुर, कौशाम्बी, फैज़ाबाद, रायबरेली, गोंडा, बहराइच, खीरी, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, बाँदा चित्रकूट, फतेहपुर, हमीरपुर, जालौन, झांसी, सन्तकबीरनगर।