गोरखपुर।
आगामी 26 अक्टूबर को गोरखपुर विश्वविद्यालय में 37वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में ISRO के चेयरमैन के. शिवम शिरकत करेंगे जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक करेंगे।समारोह को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है तो ISRO चेयरमैन की जेड प्लस सिक्योरिटी और कई वीवीआईपी प्रोटोकॉल को देखते हुए तैयारियों की बारीकी पर भी विशेष नजर रखी जा रही है.विश्वविद्यालय के इतिहास में इतनी बड़ी शख्सियत दीक्षांत समारोह में कभी शिरकत नहीं की. इसलिए उनकी मौजूदगी में अपनी तैयारियों का विश्वविद्यालय प्रशासन भी ऐसा नमूना पेश करना चाहता है जो उनके लिए भी यादगार बन जाए।