Home उत्तर प्रदेश गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के बसावनपुर में गेहूं के खेत मे...

गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के बसावनपुर में गेहूं के खेत मे लगी भीषण आग

गोरखपुर।

गगहा थाना क्षेत्र के बसावनपुर ग़जपुर पिपरा मौजा में गेहूं के खेत मे लगी भीषण आग, गजपुर चौकी इंचार्ज विशाल शुक्ला मय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ अथक प्रयास कर आग को बुझवाये।

चिउटहा बसावनपुर में गेंहू के फसल में आग लगने से 50 बीघा से ज्यादा फसल जलकर राख , दमकल की 2 गाड़ीयां मौजूद।

Exit mobile version