गोरखपुर के कृष्णा नगर प्राइवेट कॉलोनी में रहने वाली इति चतुर्वेदी ने सफलता का परचम लहराया है। वह बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर एसडीएम पद पर चयनित हुई है। इस परीक्षा में उन्हें 14वीं रैंक मिली है।
इति चतुर्वेदी के पिता प्रमोद चतुर्वेदी रेलवे में कार्यरत है और माता वंदना चतुर्वेदी गृहिणी है। वनस्थली विद्यापीठ से बीटेक करने के पश्चात वे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारियों में जुट गई और आखिरकार उन्हें सफलता हाथ लगी।
उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, अमित दुबे, राकेश कुमार वर्मा को देते हुए कहा कि कड़ी परिश्रम का फल हमेशा सुखद होता है।