Home न्यूज़ गोरखपुर की अक्षिता ने मिस टिन 2019 का ख़िताब जीत कर प्रदेश...

गोरखपुर की अक्षिता ने मिस टिन 2019 का ख़िताब जीत कर प्रदेश का मान बढ़ाया

गोरखपुर की रहने वाली अक्षिता मिश्रा को वर्ष 2019 में अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित Miss Teen 2019 प्रतियोगिता का विजेता चुना गया।

मिस टिन प्रतियोगिता का यह सीजन 4 था जिसका आयोजन दिल्ली स्थित विवांता ताज होटल में सम्पन्न हुआ वहीं अमर सिंह बतौर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित थे।

अक्षिता को यह उपलब्धि मात्र 13 वर्ष की उम्र में प्राप्त हुई है। आपको बता दें कि अक्षिता के पिता नंदलाल मिश्र एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं और उनकी माता वीनू मिश्र गृहणी हैं। मूल रूप से अक्षिता गोरखपुर जनपद के खजनी तहसील के अंतर्गत ग्राम रानीडीह की रहने वाली हैं।अक्षिता बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं और वर्तमान में लखनऊ के लोरेटो स्कूल में 8 वीं कक्षा में अध्य्यनरत हैं। अक्षिता की यह उपलब्धि न सिर्फ गोरखपुर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए एक गौरव है, क्योंकि इस प्रतियोगिता में देशभर से अनेकों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था जिसमें अक्षिता ने सभी को पछाड़कर प्रथम स्थान हासिल किया।

इस शानदार उपलब्धि का श्रेय अक्षिता ने अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया ।

Exit mobile version