गोरखपुर।
आज देशभर में गुरु पूर्णिमा का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। आपको बता दें कि गोरखपुर में भी गुरु पूर्णिमा के काफी महत्व है। आज के दिन यूपी के मुख्यमंत्री और महंत योगी आदित्यनाथ बतौर गुरु अपने शिष्यों को आशिर्वाद देंगे। गुरूपूर्णिमा पर्व और नाथ पंथ का है अटूट सम्बंध। अनुयायी गोरखनाथ मंदिर में गोरक्षपीठाधीश्वर से आशीर्वाद लेने आते हैं।
अपने गुरु की पूजा कर CM शिष्यों को देंगे आशीर्वाद साधु संतो, महात्मा और गृहस्थ शिष्यों को देंगे आशीर्वाद। गोरखनाथ मन्दिर के दिग्विजय नाथ सभागार में होगा कार्यक्रम। करीब 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था। भजन कीर्तन के साथ सम्पन्न होगा कार्यक्रम। मुख्य पुजारी कमलनाथ सभी देव विग्रह और समाधि की पूजा करेंगे।