गीडा क्षेत्र में अमर उजाला प्रेस के पास हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा ।

677

गोरखपुर। गीडा में पिछले दिनों हुई लूट का पुलिस में आज खुलासा करते हुए रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए आज पुलिस अधीक्षक उत्तरी गणेश प्रसाद साह ने बताया कि 15 फरवरी 2018 को हुए लूट का क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज आशुतोष कुमार के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सहजनवा, थाना अध्यक्ष राजघाट, स्वात टीम की संयुक्त टीम लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर किया। उनके कब्जे से ₹220000 भी बरामद किए गए। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त द्वारा अपने बचाव के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग किया गया।

Advertisement

जिस की आड़ में मौके से घटना में शामिल तीन अपराधी भागने में सफल रहे मौके से दो शातिर अपराधी राजन चौधरी पुत्र जय प्रकाश चौधरी निवासी ग्राम डांगीपार थाना खोराबार, सोनू कुमार गौड़ पुत्र बबनू निवासी सेंदूली बेंदुली थाना खोराबार को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से एक कट्टा 315 बोर दो जिंदा कारतूस एक खोखा तथा घटना में प्रयुक्त वाहन पल्सर सहित ₹220000 नगद बरामद किया