खुली बैठक में विकास योजनाओं पर की गयी चर्चा
महराजगंज से गणेश पटेल की रिपोर्ट
लक्ष्मीपुर ब्लॉक के ग्राम सभा बैरवां बनकटवा में बुधवार को खुली बैठक का आयोजन किया गया जिसमे गाँव के विकास के विषय में आम जनमानस ने बैठक में अपनी बात रखी ।बैठक में प्रधान प्रतिनिधि नन्दकिशोर यादव ने अब तक हुए विकास कार्यों के विषय में उपस्थित लोगों को जानकारी दी इस पर उपस्थित सभी लोगों ने सहमति जतायी ।बैठक में खास तौर पर स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात की गयी जिससे होने वाली बीमारियों से बचाजा सके ।बैठक में वृद्धापेंशन 20 विकलांग पेंशन के तीन विधवा पेंशन के 10 फॉर्म भी भरे गए प्रधानमन्त्री आवास से छूटे लोगों के विषय में भी जानकारी उपलब्ध की गयी आयुष्मान भारत योजना पात्र गृहस्ती शौचालय आदि पर विस्तृत चर्चा की गयी ।बैठक में प्रमुख रूप से सचिव मिलिंद चौधरी रोजगार सेवक सुरेन्द्र यादव सफाई कर्मी जितेन्द्र सदस्य पिपराही विनीता श्रीचन्द इसरात रामलौट इसरत जहां रामकिशुन एवं ग्रामीण हेलाल अहमद लालचन्द घुरहू रामसजीवन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।