Home गोरखपुर खाद्य पदार्थ नहीं बीमारी बाँट रहें हैं ये रेस्टोरेंट

खाद्य पदार्थ नहीं बीमारी बाँट रहें हैं ये रेस्टोरेंट

गगहा थाना क्षेत्र के विभिन्न चौराहे की दुकानों पर खुले में रख खाद्य पदार्थो की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है । जबकि खुले में बिक रहे ऐसे सामान स्वास्थ्य के लिहाज से काफी नुकसानदेह साबित हो रहें है । अपनी कमाई के लिए लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले दुकान संचालकों पर क्षेत्र के लोगों ने जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है। सरकार एक तरफ इंसेफ्लाइटिस, डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों के वाहक मच्छरों की रोकथाम के लिए दवा छिडकाव सहित रोगों के ईलाज पर हर माह लाखों रूपए खर्च कर रही है, वहीं गंदगी व मक्खियों से फैलने वाले विभिन्न रोग जैसे हैजा, पेचिश सहित पेट संबंधी रोग पर काबू के लिए हर घर में शौचालय बनवाने तथा साफ-सफाई के लिए जागरूकता अभियान पर जोर दे रही है। वहीं दूसरी ओर चौराहे व बाजार में फास्टफूड, होटल, जलपान तथा मिठाई की दुकानों पर सरकारी प्रयास का जम कर मखौल उड़ाया जा रहा है। क्षेत्र के अधिकांश दुकान पर खुले में रखकर चाट समोसा, जलेबी, मिठाई की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही हैं। दुकान के इर्द गिर्द जमा दुकान से निकल रहे गंदे पानी भी गंभीर बीमारियों को दावत दे रहे है । जाने-अनजाने में उपभोक्ता भी इस दुकानों से सामान खरीदने से बाज नहीं आ रहे हैं। चिकित्सकों ने खुले में बिक रहे ऐसे सामान के सेवन को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताया है। क्षेत्र के लोगो ने खुले में खाद पदार्थो को बेच रहे दुकानदारों पर जांच के बाद कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है । इस संबंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल सिंह का कहना है कि अभियान चलाकर दुकानों की जांच की जा रही है ।

Exit mobile version