सावधान मुख्यमंत्री गोरखपुर में है अधिकारी फोन नही उठाएंगे जनाब यह हम नही कह रहे है गोरखपुर के फरियादी कह रहे है। जब लोग अपनी समस्या को लेकर अधिकारियो से मिल रहे है या फोन कर रहे है तो अधिकारी का सीधा जवाब यही रह रहा है कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बिजी है।अब सवाल यह है कि क्या मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बिजी होने के नाम पर अधिकारी बहाना तो नही बना रहे है?जहाँ योगी आदित्यनाथ अधिकारियो से ईमानदारी से काम करने की नसीहत देते है और कई बार गलती करने पर फटकार लगाते है तो वही अधिकारी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का नाम लेकर सरकार की छभी तो नही खराब कर रहे है। समाजसेवी अभिषेक सिंह की माने तो नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मुकेश कुमार रस्तोगी तो 15 दिन से अपने वार्ड के समस्या से को लेकर उनके पास जा रहा हूँ लेकिन 3 दिन वह मुख्यमंत्री के आने की बात कहकर बिजी हो जाते है और जब मुख्यमंत्री आते है तो बिजी हो जाते है।
अब गोरखपुर महोत्सव के बाद आने की बात कर रहे है। अभिषेक का आरोप है अधिकारी जानबूझकर अपने आप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बिजी होने का बहाना ढूढ लिए है हकीकत तो यह है वह काम को लटकाना चाहते है और जिससे लोगो मे सरकार के प्रति गुस्सा उतपन्न हो रहा है। समाजसेवी अभिषेक का आरोप है कि यह सिर्फ नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग में नही है यह जिले के हर विभाग के अधिकारी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का बहाना बनाकर लोगो के काम को लटका रहे है।