Home न्यूज़ कुशीनगर हादसे में बच्चों की मौत से गमगीन हुआ पूरा पूर्वांचल

कुशीनगर हादसे में बच्चों की मौत से गमगीन हुआ पूरा पूर्वांचल

कुशीनगर में हुए कल के हादसे के बाद पूरे पूर्वांचल सहित देश भी 13 बच्चों के मौत के गम में डूबा हैं।जिसने भी हादसे की खबर सुनी सभी की आंखे नम हो गयी,सभी के जुबां पर बस एक ही शब्द था कि ख़ास बच्चे बच जाते।दुर्घटना घटने के बाद ख़बर लगते ही पूरे क्षेत्र में मातम छा गया,हर तरफ रोने की आवाजें और बच्चों की माँ की चीखें सुनाई दे रही थी।पूरे गांव में मानो अंधकार छाया हो,बच्चो की मौत की खबर से माँ मानो मौन सी हो गयी हो और जुबा से बस एक ही आवाज “प्लीज बेटा वापस घर आजा,अब नहीं डाटूंगी तुझे बस एक बार आजा” पास खड़े जितने लोगो ने 13 बच्चों के मृत शरीर को देखा तो मानो जैसा उनका कलेजा बाहर आ गया हो।बच्चों की मौत की खबर लगते ही पूर्वांचल सहित पूरा देश गमगीन हो गया।वहां मौजूद सभी हैरान और परेशान थे कि आखिर ये क्यों हुआ कैसे हुआ।घटना की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री सहित तमाम नेताओ ने घटनास्टल का मुवायना किया,मेडिकल कॉलेज में 4 घायल बच्चो को एडमिट किया गया जिसमें 3 की हालत नाज़ुक बताई जा रही हैं जबकि एक कि हालत में सुधार हैं।बच्चों की मौत की खबर लगते ही गोरखपुर सहित पूर्वांचल के सभी स्कूल बच्चों की आत्मा की शांति के लिए आज बन्द थे। “गोरखपुर लाइव” भी मृत बच्चों और उनके परिवारजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है।

Exit mobile version