कल कुशीनगर हादसे में 13 बच्चों की मौत हो गयी और 4 बच्चे घायल हो गए जिसके बाद घायल बच्चों को मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया जहां 3 बच्चो की हालत गम्भीर बताई जा रही है जबकि एक ही हालत में सुधार हैं।दुर्घटना के बाद प्रशासन की नींद खुली और स्कूल सहित तमाम लोगो की जांच में प्रशासन जुट गया।एक मृत छात्र के पिता की तहरीर पर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया था,जिसके बाद स्कूल प्रबंधन को गिरफ्तार करने का आदेश निकला था जिसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद करीम जहां खान ने थाने पहुंचकर सरेंडर किया और स्कूल को भी सील कर दिया गया है।आपको बताते चले कि स्कूल का मैनेजर अभी भी फरार है।स्कूल बिना मान्यता के चल रहा था इसलिए प्रशासन ने स्कूल को सील कर दिया।