कुँआनो नदी का जहरीला हुआ पानी, भारी मात्रा में मक्षलियों की मौत
मक्षलियों की मची लूट-
उरुवा बाजार
धुरियापार स्थित कुँआनो नदी का पानी जहरीला हो जाने के चलते अधिकतर मक्षलियां सतह पर आकर तड़प-तड़प कर दम तोड़ने लगी।
Advertisement
दिन रविवार की सुबह क्षेत्र का एक ग्रामीण नदी के किनारे टहलने गया था उसने देखा कि नदी की बड़ी- बड़ी मक्षलिया पानी की सतह पर तड़प रही हैं।उसने कस्बे में आकर लोगों को इसकी जानकारी दी।