Home न्यूज़ कुँआनो नदी का जहरीला हुआ पानी, भारी मात्रा में मक्षलियों की मौत

कुँआनो नदी का जहरीला हुआ पानी, भारी मात्रा में मक्षलियों की मौत

मक्षलियों की मची लूट-
उरुवा बाजार
धुरियापार स्थित कुँआनो नदी का पानी जहरीला हो जाने के चलते अधिकतर मक्षलियां सतह पर आकर तड़प-तड़प कर दम तोड़ने लगी।

दिन रविवार की सुबह क्षेत्र का एक ग्रामीण नदी के किनारे टहलने गया था उसने देखा कि नदी की बड़ी- बड़ी मक्षलिया पानी की सतह पर तड़प रही हैं।उसने कस्बे में आकर लोगों को इसकी जानकारी दी।

दिन रविवार की सुबह से मछुआरे सहित अन्य ग्रामवासी मछलियां इकठ्ठी करने में लगे हुए हैं।
अब तक क्षेत्र में कई कुंतल मछलियां बेची जा चुकी हैं।

बुद्धिजीवियों ने आशंका व्यक्त किया है कि गोरखपुर गीडा क्षेत्र से कारखाने के कचरा डालने से यह स्थिति उतपन्न हुई है।

Exit mobile version