Home गोरखपुर ऑटो पलटने से लगभग आधा दर्जन घायल तीन की हालत गम्भीर

ऑटो पलटने से लगभग आधा दर्जन घायल तीन की हालत गम्भीर

कौड़ीराम , गोरखपुर ।
बांसगांव थाना क्षेत्र के जयन्तीपुर मोड़ के पास ऑटो पलटने से कई लोग घायल हो गए। कौड़ीराम बासगाव रोड पर डिहवा पेट्रोल पंप के निकट जयन्तीपुर मोड़ के पास सड़क पर कौड़ीराम की तरफ से बासगांव जा रही ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई ।ऑटो के पलटने से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए । स्थानीय लोगों के अनुसार ड्राइवर की गलती बताई जा रही है जिसके कारण यह गंभीर हादसा हुआ । स्थानीय लोगो ने घायलों को आनन-फानन में निकट के प्राईवेट अस्पताल भेजवाया ,जिसमे 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए , घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया । गम्भीर रूप से घायलों में सुनीता देवी 42 वर्षीय पति राम बेलास ज्योति 18 वर्षीय पुत्री राम बेलास व बघराई निवासी जोगेश राय 25 वर्षीय को सीने में व सर के निकट गम्भीर चोट होने के कारण जिला अस्पताल गोरखपुर रेफर किया गया।

Exit mobile version