गुरुवार को गगहा क्षेत्र विभिन्न बाजार व चौराहे के दुकानदारों ने एससी-एसटी एक्ट के विरोध में दुकान बंद कर भारत बंद का समर्थन किया।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2095530560466039&id=189722308257884
क्षेत्र के मझगांवा, हाटाबाजार, रावतपार, रकहट तथा असवनपार दुकानदारों ने केंद्र सरकार के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि एक तरफ आरक्षण से देश का विकास बाधित हो रहा है वहीं एससी-एसटी एक्ट कानून पारित होने से दुरूपयोग की संभावना बढ गयी है। उन्होंने सरकार से कानून में बदलाव की मांग की है।
इसी प्रकार हाटाबाजार में सवर्ण समाज के लोगों ने विरोध रैली निकाली तथा एक्ट को सवर्ण समाज के हित विरोधी बताते हुए धरना-प्रदर्शन किया,और सरकार से फैसले को वापस लेने की मांग की । इस अवसर रामउग्रह शाही, पप्पू चंद, अंकित चंद, संदीप चंद, अन्नू पांडेय, संतोष शुक्ला, मंटू गुप्ता, संजय, राहुल, विकास सहित तमाम लोग मौजूद थे ।