गोरखपुर।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता पुलिस लाइन सभागार में गोरखपुर जनपद के सभी थानो के आबकारी टीम के प्रभारियों के साथ बैठक कर सब को निर्देशित किया कि संबंधित आबकारी प्रभारी के क्षेत्रों में अगर अवेध तरीके से शराब नहीं बिकनी चाहिए चाहे कच्ची शराब हो चाहे दूसरे प्रदेशों से आकर अंग्रेजी शराब हो अगर इस तरह की किसी भी थाने के अंतर्गत अवेध तरीके से कच्ची शराब या प्रतिबंधित शराब दिखती या विकती है तो पुलिस ऑफिस पर नियुक्त जिला आबकारी प्रभारी को सूचित करें या हमें तत्काल सूचना दे ताकि प्रतिबंधित अवेध शराब के खिलाफ तत्काल कार्यवाही किया जा सके।
अवेध शराब से घटना या दुर्घटना होता है तो संबंधित क्षेत्र के थाना आबकारी प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही किया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक क्राइम अशोक कुमार वर्मा एसएसपी रीडर तेज प्रकाश श्रीवास्तव भी रहे मौजूद।