एम्स में भर्ती हैं अटल बिहारी वाजपेयी, मिलने पहुंचे नरेंद्र मोदी

517

पिछले काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को सोमवार को एम्स में भर्ती कराया गया है। वह एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में रहेंगे। वाजपेयी पिछले काफी समय से अस्वस्थ हैं और अपने सरकारी आवास पर ही डॉक्टरों की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। एम्स की तरफ से बताया गया कि वाजपेयी की हालत अब सामान्य है और जल्द ही अस्पताल से उनकी छुट्टी हो सकती है।

Advertisement

वहीं भाजपा ने प्रेस रिलीज जारी कर सूचना दी है कि अटल बिहारी वाजपेयी को रूटीन चेकअप के लिए एम्‍स में भर्ती कराया गया है। अटल बिहारी वाजपेयी 93 साल के हैं। उन्हें देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स पहुंचे हैं।