एक देश-एक कार्ड: DL, आधार, पैन, वोटर कार्ड और पासपोर्ट होंगे एक

621

गृहमंत्री अमित शाह ने देश में एक पहचान पत्र का प्रस्ताव दिया है। गृहमंत्री के अनुसार, इस पहचान पत्र में पासपोर्ट, आधार और वोटर आईडी सभी होने चाहिए। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2021 की जनगणना मोबाइल ऐप के जरिए की जाएगी।

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को भारत के महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त के कार्यालय की नई इमारत की नींव रखने के बाद कहा कि राष्ट्रव्यापी जनगणना 16 भाषाओं में की जाएगी जिसपर 12,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

उन्होंने कहा कि जनगणना की संदर्भ तारीख एक मार्च 2021 होगी, लेकिन जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी होने के मद्देनजर यह दिनांक एक अक्तूबर 2020 होगी।

शाह ने यह भी कहा कि जनगणना के साथ ही देश के सामान्य निवासियों के राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) के लिए भी आंकड़े लिए जाएंगे।