एक देश-एक कार्ड: DL, आधार, पैन, वोटर कार्ड और पासपोर्ट होंगे एक
गृहमंत्री अमित शाह ने देश में एक पहचान पत्र का प्रस्ताव दिया है। गृहमंत्री के अनुसार, इस पहचान पत्र में पासपोर्ट, आधार और वोटर आईडी सभी होने चाहिए। डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2021 की जनगणना मोबाइल ऐप के जरिए की जाएगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को भारत के महापंजीयक एवं जनगणना आयुक्त के कार्यालय की नई इमारत की नींव रखने के बाद कहा कि राष्ट्रव्यापी जनगणना 16 भाषाओं में की जाएगी जिसपर 12,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।