एक तरफा प्यार में युवक ने गोली मारकर कर ली खुदकुशी
गोरखपुर:खोराबार के ब्लाक प्रमुख शैलेश यादव के चचेरे भाई व प्रापर्टी डीलर बलराम यादव (25) की शनिवार की रात में अबूझ हाल में गोली लगने से मौत हो गई। कुसम्ही रेलवे स्टेशन के पास चंद्रिका टोला में एक महिला मित्र के घर के पास बलराम की लाश मिली। घर पर मौजूद 7 साल के बच्चे के बयान के आधार पर पुलिस इसे एकतरफा प्यार में खुदकुशी मान रही है। जबकि घरवाले हत्या बता रहे हैं।
खोराबार के मदरहवा गांव निवासी राजेन्द्र यादव का सबसे छोटा बेटा व खोराबार ब्लाक प्रमुख का चचेरा भाई बलराम यादव प्रापर्टी डीलिंग का काम करता था। शनिवार की शाम को शादी में जाने की बात कहते हुए बाइक से वह घर से निकला था। रात करीब नौ बजे उसके घर एक युवती ने फोन कर बताया कि बलराम को गोली लगी है। सूचना पर पहुंचे घरवाले उसे खोराबार पीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि बलराम की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी।
खोराबार के मदरहवा गांव निवासी राजेन्द्र यादव का सबसे छोटा बेटा व खोराबार ब्लाक प्रमुख का चचेरा भाई बलराम यादव प्रापर्टी डीलिंग का काम करता था। शनिवार की शाम को शादी में जाने की बात कहते हुए बाइक से वह घर से निकला था। रात करीब नौ बजे उसके घर एक युवती ने फोन कर बताया कि बलराम को गोली लगी है। सूचना पर पहुंचे घरवाले उसे खोराबार पीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि बलराम की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी।