एंटी करप्शन कोर ग्रुप आफ इंडिया के महासचिव को मिली जान-माल की धमकी

636

हाटाबाजार।

Advertisement

गगहा थाना क्षेत्र के असवनपार निवासी एण्टी करप्शन कोर आफ इंडिया के प्रदेश महासचिव बालेन्दु प्रसाद ओझा ने गगहा थाने पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि 26 सितंबर की सुबह करीब आठ बजे असवनपार पक्के पुल के पास जमाल मियां की दुकान पर ईंट का पैसा देने पहुंचे थे तभी घेवरपार निवासी प्रधान प्रतिनिधि अनिल यादव भी दुकान पर पहुंच गया। और बार बार अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देने का आरोप लगाते हुए शिकायत न करने की धमकी देते हुए जान माल की धमकी देते हुए अंजाम भुगतने की चेतावनी देते हुए चला गया।असवनपार निवासी बालेन्दु प्रसाद ओझा ने इसकी लिखित शिकायत गगहा थाने पर की। वहीं इस मामले में गगहा पुलिस ने अनिल यादव के खिलाफ धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।