Home न्यूज़ एंटी करप्शन कोर ग्रुप आफ इंडिया के महासचिव को मिली जान-माल की...

एंटी करप्शन कोर ग्रुप आफ इंडिया के महासचिव को मिली जान-माल की धमकी

हाटाबाजार।

गगहा थाना क्षेत्र के असवनपार निवासी एण्टी करप्शन कोर आफ इंडिया के प्रदेश महासचिव बालेन्दु प्रसाद ओझा ने गगहा थाने पर तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि 26 सितंबर की सुबह करीब आठ बजे असवनपार पक्के पुल के पास जमाल मियां की दुकान पर ईंट का पैसा देने पहुंचे थे तभी घेवरपार निवासी प्रधान प्रतिनिधि अनिल यादव भी दुकान पर पहुंच गया। और बार बार अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देने का आरोप लगाते हुए शिकायत न करने की धमकी देते हुए जान माल की धमकी देते हुए अंजाम भुगतने की चेतावनी देते हुए चला गया।असवनपार निवासी बालेन्दु प्रसाद ओझा ने इसकी लिखित शिकायत गगहा थाने पर की। वहीं इस मामले में गगहा पुलिस ने अनिल यादव के खिलाफ धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version