इस्पेक्टर ने बच्चों को पढ़ाया आत्मरक्षा का पाठ

620

कैलाश चौहान (परतावल)

Advertisement

महराजगंज के श्यामदेउरवा में स्थित हैप्पी पब्लिक स्कूल में सोमवार को इस्पेक्टर श्यामदेउरवा रामपाल यादव ने स्कूली बच्चों को आत्मरक्षा का पाठ पढ़ाया और रोड पर चलने,गाड़ी चलाने के गुड़ जरूरत के अनुसार 100 से लेकर 1090 आदि फोन कर जानकारी देने आदि के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

बताते चले कि डीजीपी के आदेश पर इस्पेक्टर ने सोमवार को हैप्पी पब्लिक स्कूल श्यामदेउरवा में इस्पेक्टर श्यामदेउरवा रामपाल यादव ने स्कूली छात्राओ को आत्मरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी और छात्रों को रोड पार करने तथा अगर अनजान व्यक्ति बुलावे तो तुरन्त 100 नम्बर पर फोन करके इसकी सूचना पुलिस को दे दे साथ ही उन्होंने छात्राओ को 1090 के बारे में भी बताया और चारपहिया वाहन को चलाने तथा सीट बेल्ट के बारे में भी जानकारी दी ।यातायात नियमों का पालन करने पर भी जोर दिया औऱ छात्रों को 18 वर्ष के बाद ही गाड़ी चलाने की जानकारी दी साथ ही एटीएम में यह बार में यह व्यतक्ति के प्रवेश करने को कहा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबधक राम गोपाल सिंह, प्रधानाचार्य प्रियंका सिंह , राजू ,मार्कण्डेय,वीरेंद्र सिंह, मो0इस्लाम ,विनय ,कैलास चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।