Home न्यूज़ आज तीसरी बार निरस्त हुआ कोटे का चयन,ग्रामीणों में फूटा आक्रोश

आज तीसरी बार निरस्त हुआ कोटे का चयन,ग्रामीणों में फूटा आक्रोश

महराजगंज जनपद के परतावल ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत छतीराम में आज दिनांक 27 नवंबर 2019 को कोटे का चयन निर्धारित तिथि के अनुसार होना सुनिश्चित था जिसके नामित अधिकारी एडीओ आईएसबी बृजेश प्रसाद व ग्राम पंचायत अधिकारी गोपेश्वर पटेल सहित ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह के साथ ग्राम सभा के तमाम कार्ड धारक व निवासी कोटेदार के चयन के लिए उपस्थित रहे।

कोटेदार के रूप में प्रत्याशी अशोक नायक के पक्ष में रजिस्टर पर 157 कार्ड धारकों ने हस्ताक्षर किया ।

आपको बतादे कि नामित अधिकारियों व प्रधान के अनुसार 641 कोरम के अभाव में आज कोटे का चयन निरस्त किया गया। स्मरण रहे कि छातीराम ग्राम सभा में आज तीसरी बार कोटे का चयन निरस्त हो रहा है जिससे आज पंचायत भवन पर उपस्थित ग्रामीण कार्ड धारकों की आक्रोश भी देखने को मिला।

ग्रामीणों ने प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधान कोटे का चयन नहीं होने देना चाहते हैं ।परन्तु प्रधान ने यह कहते हुए किनारा कस लिए कि कोरम के अभाव में कोटे के चयन नहीं हो पा रहा है।

Exit mobile version