Home उत्तर प्रदेश आखिर ऐसा क्या हुआ कि रो पड़े मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ?

आखिर ऐसा क्या हुआ कि रो पड़े मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ?

युवाओं के मन की बात-मुख्यमंत्री के साथ’ कार्यक्रम में पुलवामा के शहीदों को याद करते हुए सीएम रोने लगे। मंच पर उन्होंने गमछे से अपने आंसू पोछे। इस दौरान पूरा हॉल भावुक हो उठा। सीएम को सामान्य होने में करीब दो-तीन मिनट लगे। B.TECH फर्स्ट ईयर के छात्र आदित्य ने पूछा जम्मू-कश्मीर में एक के बाद एक घटनाएं हो रही हैं। आपकी सरकार (केंद्र में भाजपा की सरकार) इन्हें रोकने के लिए क्या प्रभावी कदम उठा रही है।


योगी ने कहा कि जिस तरह से दीपक बुझने से पहले तेजी से जलता है, उसी तरह से आतंकवाद समाप्ति की ओर है और हताशा में आतंकी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। योगी ने कहा, मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि आतंकवाद के खात्मे के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है। पुलवामा कांड के मास्टर माइंड समेत कई आतंकियों को तत्काल मार गिराया गया। इतना कहते ही योगी आदित्यनाथ की आंखों से आंसू झरने लगे। कुछ ही मिनट बाद स्वयं को संभालते हुए योगी ने कहा, शुक्रवार की रात यूपी में भी हमने एक ऑपरेशन किया है। जिसमें पुलवामा कांड से जुड़े आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। अभी पूछताछ चल रही है। इसलिए इस बारे में मैं ज्यादा रहस्योद्घाटन नहीं करना चाहता हूं।

Exit mobile version