अवैध रेत खनन करते ट्रैक्टर-ट्राली सीज, 2 दबोचे
परतावल, 28 जनवरीश्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के धरमौली गांव से अवैध खनन कर बालू से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी गई है । पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज कर चालक का चालान कर दिया है। गश्त कर रही पुलिस ने सोमवार की सुबह उस समय बालू लदी ट्राली पकड़ी, जब खनन कर उसे लेकर बिक्री को ले जाया जा रहा था।ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में ले लिया । पुलिस ने नीले रंग की स्वराज ट्रैक्टर के मालिक / चालक कमलेश यादव जितेंद्र यादव पुत्र गण गोरख यादव निवासी धरमौली को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध भा. द. सं. 419 , 420 , 467 , 468 , 471 , 379 , 411 व 3 / 5 लोक सम्पति क्षति निवारण अधिनियम व 3 , 57 , 7 उत्तर प्रदेश उप खनिज नियमावली 1963 व 4 / 21 खान एवं खनिज 1957 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है ।परतावल से शेषमणि पाण्डेय की रिपोर्ट
Advertisement