Home उत्तर प्रदेश अलकनंदा महिला छात्रावास में विश्वविद्यालय की प्रथम महिला ने किया ध्वजारोहण

अलकनंदा महिला छात्रावास में विश्वविद्यालय की प्रथम महिला ने किया ध्वजारोहण

गोरखपुर।

गोरखपुर विश्वविद्यालय के अलकनंदा महिला छात्रावास में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति की धर्मपत्नी गीता सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है क्योंकि आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। हमें आजादी तो 1947 में ही मिल गयी थी लेकिन इसकी सार्थकता तब हुई जब हमारा खुद का संविधान लागू हुआ। वहीं छात्राओं को संबोधित करते हुए हॉस्टल की वार्डेन प्रोफ़ेसर शोभा गौड़ ने कहा कि भारत को आज़ाद कराने के लिए हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अनेक बलिदान दिए। कहा कि हमें अपने पूर्वजों के इस बलिदान को सदैव याद रखना चाहिए और देश के विकास में अपना सहयोग करना चाहिए ताकि हमारा प्यारा देश फिर से सोने की चिड़िया कहलाये। इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर छात्रावास की अधीक्षिका डॉ.मीतू सिंह, डॉ. ज्योति बाला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version