अमित शाह एवं योगी आदित्यनाथ के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
गोरखपुर: 19 मई को गोरखपुर में मतदान होना है, समय कम है और ऐसे में नेताओं की व्यस्तता बढ़ गयी है कि उनके प्रचार से कोई क्षेत्र न छूठ जाये।
गोरखपुर का सीट पुरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योकि इस सीट पर गोरखनाथ के मठ का काबिज था, जो उपचुनाव में यह सीट गठबन्धन के हाथों में चला गया, इस सीट को वापस पाने के लिए बीजेपी ने भोजपुरी के नायक रविकिशन को मैदान में उतारा है और इसी सिलसिले में आज रवि किशन के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड शो कर विरोधियों को अपनी ताकत दिखाई।