गोरखपुर: 19 मई को गोरखपुर में मतदान होना है, समय कम है और ऐसे में नेताओं की व्यस्तता बढ़ गयी है कि उनके प्रचार से कोई क्षेत्र न छूठ जाये।
गोरखपुर का सीट पुरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है क्योकि इस सीट पर गोरखनाथ के मठ का काबिज था, जो उपचुनाव में यह सीट गठबन्धन के हाथों में चला गया, इस सीट को वापस पाने के लिए बीजेपी ने भोजपुरी के नायक रविकिशन को मैदान में उतारा है और इसी सिलसिले में आज रवि किशन के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोड शो कर विरोधियों को अपनी ताकत दिखाई।
इस रोड शो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत क्षेत्र के सभी प्रत्याशी, सांसद, विधायक, वित्त राज्य मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, नगर विधायक, ग्रामीण विधायक, एमएलसी, महापौर क्षेत्रीय अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, सभी लोगों का भाजपा के कार्यकर्ता रैली का अभिवादन कर रहे थे, अमित शाह ने हाथ हिलाकर लोगो के अभिवादन को स्वीकार कियें।
अमित शाह व योगी आदित्यनाथ के इस रोड शो मे हजारों समर्थकों व कार्यकर्ता मौजूद हैं,अमित शाह का रोड शो टाउन हॉल से शुरू होकर जो घोषित कंपनी रेती होते हुए विजय चौराहा पहुंच रहा है यहां से सभी लोग टाउन हॉल पहुंचेंगे जहां सभा के साथ रोड शो संपन्न हो जाएगा।