मधुमिता हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की तबीयत बिगड़ गई है। रविवार को उन्हें जिला कारागार से बीआरडी मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां मेडिसिन आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है।तीमारदारी में विधायक अमनमणि त्रिपाठी और दोनों बेटियां मौजूद रहे। रविवार शाम करीब 3:30 बजे अमरमणि त्रिपाठी को लेकर जेल प्रशासन बीआरडी पहुंचा।जेल प्रशासन द्वारा जारी किए गए डॉक्टरी कागजात में उन्हें पैरों की नसों में दर्द,चलने में परेशानी,हाई लेवल शुगर, बुखार और उल्टी की परेशानी बताई गई। ट्रामा सेंटर पर एंबुलेंस से अमरमणि को उतरता देख डॉक्टर व कर्मचारी सकते में आ गए। आनन-फानन में पर्चा बनवाकर उन्हें मेडिसिन इमरजेंसी में भेजा गया।हालांकि डॉक्टरों के माने तो अमरमणि की अभी तबियत बिल्कुल स्थिर हैं।