अपहरण हुई लड़की ने डायल किया 100 नंबर, लगाई गुहार साहब मुझे बचा लीजिये
कैलाश चौहान
महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल गोरखपुर मार्ग पर स्थित परतावल चौक पर पिपरिया मदरसा के पास एक लड़की ने डायल 100 पर फोन करके कहा कि मैं परतावल में पिपरिया मदरसा के पास एक घर मे हूं और कुछ लोग मुझे अगवा कर लिये है साहब मुझे बचा लीजिये। उसके तत्काल बाद 100 नम्बर पुलिस और परतावल चौकी तथा श्यामदेउरवा थाने की पुलिस मौके पर पहुँचकर तलासी शुरू किया।
बताते चलें कि सोमवार को दोपहर तीन बजे के करीब सूफिया नामक एक लड़की ने डायल 100 पर फोन करके बताया कि मुझे कुछ लोग अगवा करके उठा लाये है और परतावल चौक स्थित पिपरिया मदरसे के पास एक घर में बंधक बनाकर रखे है साहब कृप्या मुझे बचा लीजिये इतना सुनते ही दस मिनट में 100 नम्बर पुलिस के साथ ही एस आई स्वतन्त्र सिंह मय फोर्स तथा परतावल चौकी की पुलिस ने मौके पर पहुँचकर लगभग आधा दर्जन घरो की तलासी ली लेकिन लड़की का पता नहीं चल पाया इसके बाद घण्टो तक पुलिस इसका पता लगाने में जुटी रही और तरकुलवा उर्फ भटगांवा ,सिरसिया मलमलिया और परतावल महराजगज रोड पर अजमेरी बाबा के मजार पर भी जाकर तलास किया तथा जिस नम्बर से फोन आया था उस पर काल करके पूछताछ की लेकिन कुछ पता नही चल पाया।
इस सम्बंध में इस्पेक्टर श्यामदेउरवा रामपाल यादव का कहना है कि सूफिया नाम की लड़की ने फोन करके सूचना दी थी जिस पर पुलिस मौके पर पहुँचकर जाँच की लेकिन कुछ पता नही चल पाया।