हार्दिक पटेल को 2 साल की सजा
गुजरात के मेहसाणा की विसनगर अदालत ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को 2015 में अनामत आंदोलन के दौरान दंगा कराने के एक मामले में दोषी करार दिया है.
हार्दिक पटेल पर विसनगर में हुए पाटीदारों के प्रदर्शन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के विधायक ऋषिकेश पटेल के दफ़्तर में तोड़फोड़ कराने का आरोप था. ये घटना 23 जुलाई 2015 को हुई थी.
अदालत ने इस मामले में 14 लोगों को बरी कर दिया है, जबकि हार्दिक पटेल समेत तीन लोगों को दोषी माना है. इस मामले में विसनगर अदालत के जज वीपी अग्रवाल ने उन्हें 2 साल जेल की सज़ा सुनाई. साथ ही तीनों पर 50-50 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है.