पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत एकमा के लक्ष्मीपुर कस्बा में रविवार को सौभाग्य योजना के तहत विद्युतीकरण का कार्य कर रहा एक युवक अचानक ही ऊपर से गुजरी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगो ने आनन-फानन में उसे सीएचसी लक्ष्मीपुर में पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बाराबंकी जिले के थाना सदर कोतवाली के सूर्यपूरा का रहने वाला बताया जा रहा है।
बाराबंकी जिले के थाना सदर कोतवाली के सूर्यपूरा का रहने वाला हरिकेश वर्मा उम्र 22 वर्ष रविवार को लक्ष्मीपुर कस्बा स्थित जेपी पब्लिक स्कूल के पास सौभाग्य योजना के तहत विद्युतीकरण का कार्य कर रहा था । वह एक छत पर चढ़कर पोल पर तार लगा रहा था। तभी उपर से गुजरे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। उसके साथियों ने गंभीर हालत में उसे सीएचसी लक्ष्मीपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसओ पुरंदरपुर श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है।