गोरखपुर के लोगो को अभी पिछले दिनों हुई बारिश से हुए जलजमाव से छुटकारा नही मिला था कि आज सुबह से फिर रुक रुक कर बारिश होने लगी है।
अभी कुछ दिनों पहले ही जलजमाव से त्रस्त जनता इस बारिश को देख कर घबरा गई है हालांकि मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश 3 जुलाई तक रह सकती है ऐसे में जलजमाव वाले हिस्सों में परेशानी होना तय है वही नगर निगम का इस बारे में कहना है कि जल निकासी के इंतजाम किए जा रहे हैं लेकिन संसाधनों की कमी की वजह से पूरी सफलता नहीं मिल पा रही है।
वही किसानों के लिए भी यह बारिश मिलाजुला ही है गोरखपुर में मूंगफली की खेती करने वाले किसानों के अनुसार जिन्होंने हाल में ही बुवाई के थी उनकी मूंगफली बोने से पहले ही पानी के वजह से चढ़ गई अब उन्हें दोबारा मूंगफली की बुआई करनी होगी वही धान की खेती करने वालों के लिए यहां अच्छे आसार हैं।