गोरखपुर।
गोरखपुर के ऊरवा में एक अलग ही मामला सामने आया है जहां एसबीआई बैंक के ग्राहक का सिग्नेचर ना मिलने से वह इतना गुस्सा हो गया कि उसने बैंक में तैनात सभी कर्मियों को बर्खास्त करने की मांग कर दी। भारतीय स्टेट बैंक शाखा उरुवा के सौ वर्षीय पेंशनर रामबृक्ष ने यहां के कर्मचारियों पर गम्भीर आरोप लगाते हुए विभाग के अधिकारियों से शाखा प्रबंधक सहित पूरे स्टाफ को बदलने की माँग की है। आरोप है कि रामबृक्ष द्वारा जारी चेक पर हस्ताक्षर मिलान नहीं होने का बहाना बनाकर वर्तमान में पड़ रही भयंकर ठंड में उन्हें बैंक परिसर के बाहर रिक्शे पर दो घण्टे ठिठुरने पर मजबूर किया गया।
उन्होंने एसबीआई के आधिकारिक बेबसाइट सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किया है। उन्होंने कहा है कि यदि ठंड से मेरी मौत होती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी एसबीआई किशुनपुर के अधिकारियों कर्मचारियों की होगी।
अपने द्वारा दिये गए शिकायत पत्र में रामबृक्ष ने कहा है कि पेंशन के लिए वह चेक जारी करते हैं। लेकिन जबसे नए शाखा प्रबंधक प्रकाश मुनि प्रसाद आये हैं तबसे बार-बार शाखा पर बुलाते हैं। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व के शाखा प्रबंधक बैंक के कर्मचारी भेजकर हस्ताक्षर तस्दीक करवा लेते थे। अब मुझसे चला-फिरा नहीं जाता। कब गुजर जाऊ ठिकाना नहीं। ऐसे में वरिष्ठ नागरिकों के प्रति इस बैंक के शाखा प्रबंधक की सोच ठीक नहीं। वर्तमान शाखा प्रबंधक की मानवीय संवेदनाएं मर चुकी हैं।
इस सम्बंध में जब शाखा प्रबंधक प्रकाश मुनि प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बिना शाखा पर आए पेमेंट नहीं होगा। उनसे कहिये की अंगूठा रजिस्टर्ड करवा लें।