Home उत्तर प्रदेश सड़क सुरक्षा सप्ताह की तहत की गई कार्रवाई चार हजार वाहन स्वामियों...

सड़क सुरक्षा सप्ताह की तहत की गई कार्रवाई चार हजार वाहन स्वामियों को नोटिस

गोरखपुर।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज संभागीय परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4000 वाहन स्वामियों को नोटिस भेजा है जिनका फिटनेस नहीं है । 700 व्यावसायिक वाहन स्वामियों को नोटिस भेजा गया है जिनका टैक्स बकाया है।
एआरटीओ श्याम लाल ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज आरटीओ( प्रवर्तन) डीडी मिश्रा एआरटीओ एस पी श्रीवास्तव यात्री कर अधिकारी इरशाद अली ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर स्कूली बसों में लगे गैस किट की जांच की।

जिसके तहत 8 वाहनों का चालान किया गया । तो वही तीन वाहनों को सीज कर शाहपुर थाने पर निरुद्ध कराया गया है।
उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान 50 वाहनों के प्रपत्र की जांच की गई है। उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि बिना फिटनेस परमिट के वाहन ना चलाए जाएं मरना उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version