Home पूर्वांचल महराजगंज श्यामदेउरवां क्षेत्र में फल फूल रहा अवैध देशी व कच्ची शराब का...

श्यामदेउरवां क्षेत्र में फल फूल रहा अवैध देशी व कच्ची शराब का धंधा

गणेश पटेल.

महराजगंज के श्यामदेउरवां थानाक्षेत्र में दर्जनों जगहों पर अवैध कच्ची शराब का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। स्थानिय पुलिस व आबकारी विभाग के मेहरबानी से बेखौफ होकर खुलेआम शराब बेचा जा रहा है। बयालीस गांवा का केन्द्र माने जाने वाले बड़हरा बरईपार में चार स्थानों पर कच्ची का कारोबार फल फूल रहा है। कारोबारी निर्भिक होकर शराब बेच रहे है और रहे भी क्यों ना आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की मेहरबानी इनपर बनी हुई है। बड़हरा बरईपार के कच्ची शराब माफिया गोरख निषाद का कहना है कि हम लोग हर महिने श्यामदेउरवां थाने मे तथा आबकारी विभाग को पैसा देते है। पुलिस के कहने पर गिरफ्तार भी होते है और जुर्माना भरकर छुट जाते है। बड़हरा बरईपार के अलावा इसी का टोला चिलम चौक, बरौली आदि जगहो पर भी यह कारोबार निरन्तर चलता रहता है। जानकारी होने के बावजूद स्थानिय पुलिस व आबकारी विभाग इन लोगो पर कोई कार्यवाही नही कर रही है।
कारोबारी बेखौफ लोगो को जहर पिलाकर मोटी कमाई करने में लगे है।
इस संम्बंध में आबकारी निरीक्षक जिलाजित सिंह ने कहा कि गोरख द्धारा लगाया गया आरोप गलत है जांच करायी जाएगी अगर वह अवैध शराब का कारोबार करेगा तो उसपर कड़ी कार्यवाही होगी।
इंस्पेक्टर श्यामदेउरवा रामपाल यादव ने कहा की दबिश देकर विधिक कार्यवाही की जाएगी ।

Exit mobile version